6 बढियाँ LG का फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन (2022 में )

भारतीय घरों में वाशिंग मशीन के आ जाने से काफी हद तक महिलाओं को सपोर्ट हुआ है। वाशिंग मशीन के जरिए महिलाएं कम समय में ज्यादा कपड़े धो सकती हैं और उन्हें थकावट का अनुभव भी नहीं होता वाशिंग मशीन आजकल मार्केट में बहुत से तरह की आ रही है जैसे कि फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन और टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन।

इसके साथ साथ आजकल मार्केट में मैनुअल वॉशिंग मशीन, ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन और सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की भी काफी डिमांड है। बहुत सी कंपनियों ने अपनी-अपनी वाशिंग मशीन मार्केट में उतारी है, लेकिन जिस कंपनी की वाशिंग मशीन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, वो है LG कंपनी। LG का फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन (LG ka fully automatic washing machine) आज कल सबसे ज्यादा डिमांड में है।

 LG कंपनी की वाशिंग मशीन के बहुत से मॉडल मार्केट में उपलब्ध है, आप चाहे तो ऑनलाइन भी LG की फुल्ली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को ऑर्डर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी वॉशिंग मशीन सबसे अच्छी है:

Contents

1. 6.5 Kg 5 स्टार LG का फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन

सस्ता LG का फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन
  • फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन
  • 6.5 लोड क्षमता
  • 700 बार एक मिनट में घूम सकता है
  • ऑटो रीस्टार्ट
  • 2 साल का वारंटी

अगर आप LG कंपनी की फुल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लेना चाहते हैं तो आपको ये मॉडल (‎T65SKSF4Z) जरूर चेक कर लेना चाहिए। LG कंपनी की फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन की बात करें तो ये काफी अच्छी क्वालिटी की वाशिंग मशीन है और इसका उपयोग भी काफी आसानी के साथ किया जा सकता है।

इसकी कैपेसिटी है  6.5 किलो की, यानी अगर जिस परिवार में दो से तीन लोग रह रहे हैं तो यह एक अच्छी वाशिंग मशीन है। इस वाशिंग मशीन की स्पिनिंग गति है 700 RPM। इस मशीन में हर तरह के कपड़ों को वाश किया जा सकता है। एनर्जी रेटिंग में इस मॉडल को फाइव स्टार दिए गए हैं।

इसका इनवर्टर stainless-steel का बना हुआ है और यह एक स्मार्ट क्लीनिंग देती है। बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें चाइल्ड लॉक जैसा फीचर भी है। इसकी मोटर वाटर प्रूफ है इसलिए खराब नहीं होती और ज्यादा टिकाऊ है। बात करें वारंटी की तो कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी और मोटर पर 10 साल की वारंटी दी जाती है।

2. LG 7 kg 5 स्टार इन्वर्टर फुल्ली-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन

अच्छा LG का फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन
  • 7 KG लोड कैपेसिटी
  • LG का फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन 
  • टॉप लोडिंग
  • 700 आरपीएम

भारतीय बाजारों में एलजी कंपनी ने अपनी धाक जमा कर रखी हुई है, इसके प्रोडक्ट इतने ज्यादा पॉपुलर है कि लोग आंख बंद करके कंपनी पर विश्वास करते हैं। अगर बात की जाए वाशिंग मशीन की तो अधिकतर लोग एलजी कंपनी की वाशिंग मशीन लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसके यूनीक फीचर लोगों को काफी आकर्षित करते हैं।

LG के फुल्ली ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन का ये मॉडल मॉडर्न फीचर से लैस है। एनर्जी रेटिंग में LG कंपनी की वाशिंग मशीन के इस मॉडल को फाइव स्टार मिले हैं और इसकी कैपेसिटी है 7 किलो की, यानी जिस परिवार में सदस्यों की संख्या चार से पांच है, उस परिवार के लिए ये वॉशिंग मशीन उपयुक्त है।

इसकी स्पिन की गति है 700 RPM। इस वाशिंग मशीन को एनर्जी सेविंग टेक्निक का यूज करके बनाया गया है । कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट पर 2 साल की और मोटर पर 10 साल की वारंटी दी गई है। इसमें टर्बो ड्रम दिया गया है जो पावरफुल वाश प्रदान करता है। अगर आपकी वाशिंग मशीन में कोई भी समस्या आती है तो आपको बस इसे SmartThinQ ऐप से कनेक्ट करना होगा और आपको उस समस्या के बारे में ज्ञात हो जाएगा।

बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें चाइल्ड लॉक भी दिया गया है अगर पावर कट होता है तो मशीन उसी साइकिल से शुरू होगी जिस पर ये पावर कट के समय बंद हुई थी।

3. LG 7.5 Kg 5 स्टार स्मार्ट इन्वर्टर फुल्ली-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन:

टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन
  • 7.5 किलोग्राम लोड क्षमता
  • फुल आटोमेटिक
  • टॉप लोडिंग
  • बच्चो के लिए सेफ्टी लॉक
  • 2 साल वारंटी

अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपको एलजी कंपनी की 7.5 किलो की  फुल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन के इस मॉडल (‎T75SKSF1Z) को लेना चाहिए। इस वाशिंग मशीन की कैपेसिटी है  7.5 किलो की, यानि अगर आपके परिवार में 5 से 7 लोग हैं तो ये वाशिंग मशीन आपके लिए उपयुक्त रहेगी।

यह वाशिंग मशीन उच्च स्पिन स्पीड प्रदान करती है जोकि है 700 RPM। इस वाशिंग मशीन की मोटर को प्रोवाइड कराया गया है BMC मोटर प्रोटक्शन, जिसकी वजह से मोटर पर धूल और नमी की कोई जगह नहीं होती। यह कम ऊर्जा की खपत करती है, इसमें तब क्लीन का फीचर दिया गया है जिससे तब से दुर्गंध नहीं आती।

इसका टर्बो ड्रम पावरफुल वाश सुनिश्चित कराता है और कपड़ों से जिद्दी दाग को हटाता है। वाशिंग मशीन चलते समय कम शोर करती है। इसमें चाइल्ड प्रोटेक्शन का भी फीचर दिया गया है और यह 230 वोल्ट तक की ऊर्जा की खपत करती है।

4. LG 6 Kg 5 स्टार इन्वर्टर फुल्ली-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन

फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन
  • 6 KG कैपेसिटी
  • फ्रंट लोडिंग
  • 1000 आरपीएम (एक मिनट में घूमना )
  • हीटर से गरम पानी से कपडा धोने का ऑप्शन
  • बच्चो के लिए सेफ्टी लॉक
  • वाटरप्रूफ टच पैनल

अगर आपको चाहिए क्वालिटी वाश तो आपको LG की 5 स्टार इनवर्टर फुल्ली ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन जरूर खरीदनी चाहिए। यह एनर्जी एफिशिएंट और वाटर एफिशिएंट है, एक छोटे परिवार के लिए यह मशीन सही रहेगी।

इसकी एनर्जी रेटिंग है 5 स्टार। यह एक सर्वश्रेष्ठ मशीन है, जो 2 वर्ष की वारंटी के साथ आती है और इसकी मोटर पर मिलती है 10 साल की वारंटी। इस मशीन की क्षमता है 6 kg की। यह वाशिंग मशीन प्रति मिनट 1000RPM की उच्च स्पिन गति प्रदान करती है, जिससे कपड़े बहुत जल्दी सूख जाते हैं।

इस मशीन में बेबी केयर के लिए विशेष फीचर दिया गया है बच्चों के कपड़ों को जन्म फ्री बनाने के लिए मशीन में 15 मिनट के लिए 40 डिग्री सेल्सियस पर पानी रखा जाता है और 60 डिग्री सेल्सियस पर यह कपड़ों से एंजाइम और डिटर्जेंट के अवशेषों को हटा देता है।

इसका टच पैनल वाटरप्रूफ है इसलिए कि ले हाथों की कोई चिंता नहीं करनी होगी। यह मशीन ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर से लैस है यानी कि पावर चले जाने पर मशीन उसी साइकिल से शुरू होगी जिस पर यह बंद हुई थी। मशीन में टब क्लीन का भी फीचर है, जिस पर 50 डिग्री सेल्सियस तक पानी गर्म होता है और पूरे ड्रम के साथ टब भी साफ हो जाता है। बच्चों की सुरक्षा के लिए मशीन में चाइल्ड लॉक का भी फीचर है।

5. LG 7 Kg 5 स्टार ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन

front loading washing machine fully automatic
  • 7 KG लोडिंग क्षमता
  • फ्रंट लोडिंग
  • हीटर का फैसिलिटी
  • 1200 आरपीएम
  • 2 साल का वारंटी

यह वाशिंग मशीन फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन है, जो अच्छी धुलाई और एनर्जी और वाटर एफिशिएंट भी है। जिस परिवार में 3 से 4 सदस्य हैं उस परिवार के लिए यह मशीन सर्वोत्तम रहेगी इसकी क्षमता है 7 किलो। यह मशीन स्पिन की उच्च गति प्रदान करती है, जो कि 1200 RPM है, इससे कपड़े तेजी से सूखते हैं।

इस फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में 6 मोशन कंट्रोल टेक्निक का यूज़ किया गया है।  इस मशीन में स्टीम वॉश जैसा फीचर मिलता है जो कपड़ों से धूल और हर तरह की एलर्जी को हटाने में मदद करता है। बच्चों के कपड़े जर्म फ्री होना बेहद जरूरी है इसलिए इस मशीन में 15 मिनट के लिए 40 डिग्री सेल्सियस पर पानी के साथ कपड़े रखते हैं, जिससे कपड़ों से सारे जो जर्म हट जाते हैं।

मशीन का टच पैनल वाटरप्रूफ है इसलिए आपको मशीन को छूने से पहले हाथों को सुखाना भी नहीं पड़ेगा। इसके अलावा इसमें ऑटो रीस्टार्ट का फीचर भी यूज़ किया गया है। इस मशीन में हीटर का उपयोग भी किया गया है जो किसी भी प्रकार के जिद्दी दाग को हटाने के लिए 95 डिग्री सेल्सियस तक पानी को गर्म कर सकता है। यह 230 वोल्ट ऊर्जा का उपयोग करती है।

6. LG 8 Kg 5 स्टार इन्वर्टर फुल्ली-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन

  • 8 KG की क्षमता
  • फ्रंट लोड फुल आटोमेटिक
  • 1400 RPM
  • बच्चो के लिए सुरक्षा लॉक
  • 2 साल की वारंटी

अगर आपके  परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा है तो आपको यह वाशिंग मशीन जरूर खरीदनी चाहिए, क्योंकि 8 किलो क्षमता की ये वाशिंग मशीन सुनिश्चित करती है क्वालिटी वाश। इस मशीन में 1400 RPM की उच्च स्पिन गति होती है जो कपड़ो को मिनटों में सुखा देती है।

इस मशीन में कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट पर 2 वर्ष की और मोटर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है और इसको फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है। इस मशीन को बड़ी आसानी के साथ हैंडल किया जा सकता है, इसका ड्रम स्टील से निर्मित होता है। बात करी स्पेशल फीचर्स की तो इसमें कई सारे स्पेशल फीचर्स शामिल है जैसे कि सिक्स मोशन डीडी, टब क्लीन, इनबिल्ट हीटर, इनवर्टर आदि।

बच्चों को प्रोटेक्शन प्रदान करने के लिए इसमें चाइल्ड लॉक का उपयोग किया गया है। इस मशीन में 54 डेसिबल का शोर उत्पन्न होता है, यानी कि ना के बराबर शोर। एनर्जी रेटिंग में मशीन को फाइव स्टार दिया गया है।

बार बार पूछे जाने वाले सवाल

1-क्या है RPM?

वाशिंग मशीन में कपड़े सुखाने के लिए स्पिन साइकिल होता है, जिसे रोटेशन प्रति मिनट की दर से नापा जाता है। जितना ज्यादा आरपीएम होता है, कपड़े उतनी जल्दी सूखते हैं। अलग-अलग कंपनी की वाशिंग मशीन का आरपीएम अलग अलग होता है, इसलिए जब भी वॉशिंग मशीन खरीदने जाए इसे नोटिस जरूर करें।

2. वाशिंग मशीन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जब भी वाशिंग मशीन खरीदने जाए तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें जैसे कि
आपके परिवार में जितने सदस्यों की संख्या हो, उतनी ही क्षमता का वाशिंग मशीन खरीदें।
वाशिंग मशीन का स्पिन साइकिल जानी आरपीएम कितना है.
वाशिंग मशीन ज्यादा शोर मचाने वाली तो नहीं है यानी कि जिस वॉशिंग मशीन का DB यानी डेसिबल नॉइस कम होता है उसी को प्रेफर करें।
साथ ही साथ अपने बजट का भी ध्यान रखें।

3. बेस्ट कंपनी की वाशिंग मशीन कौन सी होती है?

आजकल बहुत सी कंपनियों ने अपनी वाशिंग मशीन बाजार में उतार रखी है लेकिन अगर बात करें बेस्ट कंपनी की वॉशिंग मशीन की एलजी कंपनी की वाशिंग मशीन सबसे अच्छी मानी जाती है।

4. वाशिंग मशीन में कौन कौन से कपड़े धोए जा सकते हैं?

वाशिंग मशीन में लगभग हर तरह के कपड़े धो सकते हैं जैसे कि लाइट और डार्क कलर के कपड़े, छोटे- बड़े कपड़े, तौलिया, चद्दर आदि। एक बात जो आप को ध्यान में रखना चाहिए वो यह है कि वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय लाइट और डार्क कलर के कपड़े अलग अलग कर लें, साथ ही साथ तो लिया और चद्दर को दूसरे कपड़ों के साथ मिक्स ना करें।

5. वाशिंग मशीन कितने प्रकार की होती है?

आजकल मार्केट में काफी तरह की वाशिंग मशीन अवेलेबल है जैसे कि सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, टॉप लोड और फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन आदि अपनी जरूरत के अनुसार ही वाशिंग मशीन का चुनाव करें।

Leave a Comment