सबसे अच्छा फ्रिज कौन सी कंपनी का है? [अच्छा फ्रिज की कीमत]

आजकल के समय में फ्रिज हमारे किचन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। कोई भी खाद्य सामाग्री हो या फल अथवा सब्जी फ्रिज में स्टोर करने से ये सभी लंबे समय तक खराब नहीं होते है। भारत में गर्मी के  मौसम में  फ्रिज की आवश्यकता बढ़ जाती  है।

आजकल हमारे देश में  बहुत से ब्रांड के फ्रिज उपलब्ध है, लोग अपने बजट और अपनी आवश्यकता के अनुसार ही सबसे अच्छे ब्रांड के फ्रिज(sabse Achha Fridge kon si company ka hai) का चुनाव करते हैं, अगर आप भी इस गर्मी मे फ्रिज खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज  हैं कि सबसे अच्छा फ्रिज कौन सी कंपनी का है? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के कुछ चुनिंदा ब्रांड के फ्रिज के बारे में, इससे आपको बेस्ट फ्रिज के चुनाव में हेल्प मिल सकती है।

इससे पहले आपको हम बताएंगे कि फ्रिज खरीदते समय किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Contents

रेफ्रीजिरेटर/फ्रिज  खरीदते समय कुछ महत्तवपूर्ण बाते:

जब भी आप फ्रिज खरीदने जाए तो कुछ बातों का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए उदाहरण के लिए आप रेफ्रीजरेटर किस जगह के लिए खरीदना चाह रहे हैं। घर के लिए या, दफ्तर के लिए या फिर किसी,होटल के लिए? अगर आप फ्रिज घर के लिए खरीद रहे हैं, तो आपके घर में कितने सदस्य है, इस बात का ध्यान भी आपको रखना होगा।

अगर आप  अपनी आवशयकताओं के अनुसार फ्रिज खरीदेंगे तो आपको बाद में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। कुछ अन्य बातें जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए वो हैं:

  • फ्रिज की स्टोरेज  कैपेसिटी आपके  अनुरूप होनी चाहिए।
  • फ्रिज की बाहरी और आंतरिक बनावट भी देख लें, ऐसा फ्रिज लें जो आपके घर के स्पेस के अनुरूप हो।
  • फ्रिज में कुछ ऐसे इन्डिकेटर्स हो जिससे  वोल्टेज का पता किया जा सके।
  • फ्रिज में टेम्परेचर कंट्रोल  अच्छा हो।फ्रीजर का टेम्पेरेचर 0° F   या  इससे  नीचे होना चाहिए, और रेफ्रीजिरेटर का टेम्परेचर होना चाहिए  40° F या इससे अधिक।
  • आजकल फ्रिज सिंगल डोर,डबल डोर, या साइड बाई साइड ओपन होने वाले डोर वाले भी आते है,आप अपनी जरुरत और अपने घर की  जगह के मुताबिक फ्रिज खरीद सकते है।
  • फ्रिज खरीदते समय हमेशा वारंटी की जांच कर लें आजकल  कंपनी फ्रिज पर एक से दस साल तक की वारंटी देती दे रही हैं, जितनी ज्यादा वारंटी होगी उतना फायदा होगा।
  • आधुनिक रेफ्रीजरेटर  के भीतर  बिल्ट -इन -कार्बन दिया गया होता  है ,जो इसमें से आने वाली खराब गंध को ऐब्सॉर्ब  करता  है।
  • ऐसा फ्रिज चुने जिसकी शेल्फ  रिमूवेबल हो और जिन्हे बाहर  निकाल कर साफ़ किया जा  सके।
  • फ्रिज के डोर  में हैंडिल थोड़ा ऊंचा  होना चाहिए और जो बच्चों की पहुँच से बाहर भी हो।
  • हमेशा स्टेनलेस स्टील से बने फ्रिज ही खरीदे क्योंकि ये सबसे ज्यादा टिकाऊ होते है,बजट में आते हैं, मजबूत होते हैं और लम्बे समय तक चलते है।
  • आजकल ऐसे फ्रिज आ रहे हैं जिनमें इन -बिल्ट स्टेपलाइज़र  होता है इससे  कम्प्रेसर लंबे समय तक चलता है।
  • बाजार में आपको छोटे से लेकर बड़े साइज तक फ्रिज मिल जाएंगे, लेकिन आप अपनी जरूरत के अनुसार ही फ्रिज का चुनाव करें। अगर आपके  परिवार में सदस्यों की संख्या कम है तो आपके लिए 190 से 250 लीटर तक की क्षमता वाला फ्रिज सही रहेगा, इसी तरह से अगर सदस्यों की संख्या अधिक है तो उस अकॉर्डिंग फ्रिज का चुनाव करें।
  • जब भी फ्रिज खरीदने जाए तो उसकी क्षमता उसका  कूलिंग सिस्टम, एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, उसका डिफ्रास्ट फीचर और वारंटी आदि को अच्छी तरह से जांच लें।

यदि आप रेफ्रीजिरेटर खरीदते समय इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको फ्रिज लेने के बाद कभी पछताना नहीं पड़ेगा।

1. Samsung 192 L 3 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर  रेफ्रीजिरेटर:

सबसे अच्छा फ्रिज कौन सी कंपनी का है सैमसंग?
  • 3 स्टार
  • एक दरवाजा का फ्रिज
  • 192 लीटर
  • इन्वर्टर कंप्रेसर
  • 10 साल का कंप्रेसर वारंटी

भारतीय बाजार में आजकल सैमसंग कंपनी के इस फ्रिज की डिमांड काफी अधिक  है । जिन लोगों के परिवार में ज्यादा सदस्य नहीं हैं  उनके लिए ये फ्रिज एकदम परफेक्ट है।

इस फ्रिज की टेक्नोलॉजी सुपीरियर है, इसलिए भारतीय बाजार में ये फ्रिज काफी फेमस है । कंपनी की तरफ से इस फ्रिज को तीन स्टार दिए गए है, ये  फ्रिज में सिंगल डोर का है और इसमें डायरेक्ट कूलिंग कैपेसिटी है।  हाई एनर्जी एफिशिएंसी वाले इस फ्रिज पर एक वर्ष की प्रोडक्ट वारेंटी है और इसके कंप्रेशर पर दस साल की वारेंटी है।

इस फ्रिज में ज्यादा ऊर्जा दक्षता है , और ये बहुत कम शोर करता है। इस  फ्रिज में बर्फ बहुत जल्दी जमती है और इस  फ्रिज की क्षमता है 192 लीटर है। यह फ्रिज ज्यादा जगह नहीं घेरता और इसकी  लम्बाई भी अच्छी  है।  यह फ्रिज लाइट ना होने पर  इन्वर्टर से भी चल सकता  है ।

इस फ्रिज में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें  डिजिटल इन्वर्टर कम्प्रेसर लगा हुआ है। फ्रिज में स्पिल प्रूफ टफ ग्लास से निर्मित शेल्फ दी गई हैं  और इसकी वोल्टेज रेंज है 100V  से 300V तक। अगर परिवार में कम सदस्य है तो उनके लिए ये फ्रिज अच्छा ऑप्शन है। 

2. Whirlpool 200 L 3 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर:

  • 200 लीटर क्षमता
  • 3 स्टार रेटिंग
  • ऑटो डेफोस्ट टेक्नोलॉजी
  • इन्वर्टर कंप्रेसर
  • 10 साल का कंप्रेसर वारंटी

अधिकतर लोग फ्रिज खरीदने से पहले एक सवाल पर विचार अवश्य करते हैं और वो हैं सबसे अच्छा फ्रिज कौन सा है। व्हर्लपूल कंपनी के इस फ्रिज का शुमार होता है भारत के सबसे अच्छे फ्रिजो में।  इस फ्रिज में डायरेक्ट कूलिंग सुविधा है, और ये सिंगल डोर युक्त  है। इस फ्रिज में यूजर मैन्युअल डिफ्रॉस्टिंग कर सकता है।  जिस परिवार में दो से तीन लोग रहते हैं उस फैमिली के लिए उपयुक्त है ये फ्रिज। बात करें वारेंटी की तो इस फ्रिज की प्रोडक्ट वारेंटी है एक वर्ष की और कंप्रेशर की वारेंटी है 10 वर्ष।

व्हर्लपूल के इस फ्रिज की क्षमता है 200  L है और इस फ्रिज मे फ्रीजर है टॉप पोजीशन पर। अगर लाइट चली जाती है तो 12 घंटे तक अंदर रखे जाने वाले खाद्य पदार्थ खराब नहीं हो सकते है। इस फ्रिज मे माइक्रोब्लॉक तकनीक का इस्तेमाल  किया गया है जिससे इसमें  99% बैक्टीरियल ग्रोथ नहीं हो पाती है और फ्रिज के अंदर की ताजगी लंबे समय तक बरकरार रहती है।

पावर चले जाने पर , यह स्वचालित रूप से होम इन्वर्टर से कनेक्ट हो जाता  है, इस तरह से ये फ्रिज लगातार कूलिंग करता है और लंबे समय तक चलने वाली ताजगी बनाए रखता है.

3. LG 190 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर:

  • 4 स्टार ऊर्जा रेटिंग
  • 190 लीटर क्षमता
  • स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर
  • 10 साल कंप्रेसर वारंटी

आपके घर के लिए ये एक बेस्ट  रेफ्रिजरेटर हो सकता हैं। इस फ्रिज में बहुत से स्मार्ट फीचर्स हैं। सबसे पहला फीचर है कि इस फ्रिज में 190 लीटर की स्टोरेज क्षमता है, यानि कि ये फ्रिज एक साथ बहुत से सामान स्टोर कर सकता है।

बात करें एनर्जी रेटिंग की तो इस फ्रिज को  4 स्टार मिले हैं जिसका मतलब है की यह इसमें बिजली कम खपत होगी 3 स्टार वाले से। इस रेफ्रिजरेटर में  स्पिल-प्रूफ सेल्फ दिए गए हैं। एक विशेषता जो इसे अन्य रेफ्रीजरेटर से अलग बनाती है, वो ये है कि  यह फ्रिज बिना किसी स्टेबलाइजर के भी काम करता है। स्मार्ट टेक्निक से निर्मित ये रेफ्रिजरेटर स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर से भी लैस   है। जिसकी मदद से ये ऊर्जा की बचत के साथ साथ अन्य लाभ मिलते हैं।

इस फ्रिज में  इनवर्टर से कनेक्ट करने के लिए एक स्मार्ट कनेक्ट फीचर भी दिया गया है। इस रेफ्रीजरेटर में बर्फ बहुत तेजी से जमती है, इतना ही नहीं नमी बनाए रखने के लिए फ्रिज  में एक विशेष बॉक्स कवर भी दिया गया है।  इस फ्रिज की प्रोडक्ट वारेंटी एक वर्ष की है और कंप्रेशर वारेंटी है 10 वर्ष।

4. Samsung 198 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर:

  • 4 स्टार ऊर्जा रेटिंग
  • सिंगल डोर
  • 198 लीटर का जगह
  • घर के इन्वर्टर पर चलने लायक
  • 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी

सैमसंग कंपनी दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है, इस कंपनी द्वारा निर्मित होम अप्लियान्सेस गुणवत्ता के दृष्टिकोण से काफी अच्छे होते है। आपको इस कंपनी के लगभग हर रेंज के उपकरण बाजार में मिल जाएंगे।

बात करें फ्रिज की तो सैमसंग कंपनी का Samsung 198 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर 198 लीटर की बात ही अलग है। इस फ्रिज को 4 स्टार प्राप्त है। अब आप अपने किचन को एक यूनिक स्टाइल बूस्ट दे सकते हैं। इस फ्रिज के डोर में दिया गया है GARO हैंडल।

बात करें फूड स्टोरेज कैपेसिटी तो वो है 167 लीटर की और इसकी फ्रीजर क्षमता है 25 लीटर।  ये फ्रिज  220 वाल्ट की इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग करता है। इसकी प्रोडक्ट वारेंटी है एक साल की और  कंप्रेसर वारेंटी  है दस साल की । इस फ्रिज मे बहुत सारा सामान स्टोर किया जा सकता  है।

जिन लोगों की फैमिली में दो  से  तीन लोग रहते हैं, उनकी सारी जरूरतों को ये फ्रिज पूरा करता है। कूलिंग के लिए इस फ्रिज का डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर ऑटोमेटिकली अपनी गति को समायोजित करता है। इसलिए ये फ्रिज 50% तक कम बिजली का उपयोग करता है।  इस फ्रिज के कंप्रेशर की वारेंटी है 10 साल की और प्रोडक्ट वारेंटी है 1 वर्ष।

5. LG 190 L 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर:

  • 5 स्टार एनर्जी रेटिंग
  • 190 लीटर क्षमता
  • घर के इन्वर्टर पर चलने वाला
  • खूबसूरत डिज़ाइन
  • 10 साल कंप्रेसर का वारंटी

घरेलू उपयोग  के लिए सर्वश्रेष्ठ रेफ्रिजरेटरो  में से एक है LG 190 L 5 स्टार रेफ्रिजरेटर।  इस फ्रिज में  बहुत से स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध  है।  अगर बात हो फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर की तो यह सबसे अच्छा फ्रिज है, जिस पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।

बात करें कैपेसिटी की तो इस फ्रिज की कैपेसिटी है 190 लीटर यानि कि इसमें एक साथ बहुत सारी चीजों को स्टोर करके रखा जा सकता है।  इसकी गुणवत्ता उच्च कोटी की है। एनर्जी रेटिंग की दृष्टिकोण से इसे 5 स्टार की रेटिंग मिली हैं।  इसकी शेल्फ स्पिल प्रूफ टफ ग्लास से निर्मित हैं, इस फ्रिज को बिना एक्स्टर्नल स्टैपलाइज़र कनेक्ट करे यूज किया जा सकता है।

इस फ्रिज में फास्ट आइसिंग का फीचर भी है, यानि कि अब आपको बर्फ जमाने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस फ्रिज में महज कुछ ही समय में बर्फ को जमाया जा सकता है। इस फ्रिज में ‘N’ फ्रेश का फीचर भी है जो कि एक विशेष जाली की तरह का बॉक्स कवर होता है जो  फ्रिज के अंदर आवश्यक नमी को बरकरार  रखता है, जब स्टोर की गई खाद्य सामाग्री से नमी वाष्पित हो जाती है और इसके बाद ये जाली पर संघनित होती है।

इस फ्रिज में ड्रार के साथ बेस स्टैंड भी आता है जिसमें आप आलू और प्याज जैसी सब्जियों को भी स्टोर कर सकते हैं। भोजन को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस फ्रिज में एंटी बैक्टीरियल गैसकेट का इस्तेमाल किया गया है। LG डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर काम करता है 90~310V  की वोल्टेज रेंज पर.

6. Godrej 190 L 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर:

  • 5 स्टार रेटिंग
  • 190 लीटर का जगह
  • इन्वर्टर पर चलने लायक
  • दरवाजा पर खूबसूरत डिज़ाइन
  • 10 साल कंप्रेसर वारंटी

यह Godrej 190 L 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर है, और जिस परिवार में 2 से 3 व्यक्ति है, उनके लिए ये सबसे अच्छा फ्रिज  है। इसकी टफ  ग्लास शेल्फ 150 kg तक का लोड उठा सकती हैं। इस फ्रिज को 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग दी गई है। ये फ्रिज बिजली की कम खपत करता है।

इसमें एडवांस इन्वर्टर तकनीक का उपयोग किया गया है जिसके जरिए इस फ्रिज में वैरिएबल स्पीड कंप्रेसर काम करता है, जिसके परिणामस्वरूप चलते समय इस फ्रिज में ज्यादा शोर नहीं होता. इस फ्रिज की वेजीटेबल स्टोरेज ट्रे काफी बड़ी है जिसकी क्षमता है 20 लीटर की।

इतना ही नहीं इसका ड्राई स्टोरेज भी काफी स्पेशियस है। इसके अलावा फ्रिज में  एंटी ड्रिप चिलर तकनीक का उपयोग किया गया है जो चिलर ट्रे के नीचे इन्सुलेशन को सुनिश्चित करता है जिससे पानी की बूंदों का निर्माण नहीं होता. इसमें 230 वोल्ट की ऊर्जा की खपत होती है।

इस रेफ्रीजरेटर का फ्रीजर भी काफी स्पेशियस है और इसमें बर्फ भी बहुत तेजी से जमती है। इसकी युनीक डिजाइन आपके किचन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। इसमे 2.25 L का एक्वा स्पेस भी है, जो इसे अन्य साधारण रेफ्रीजरेटर से अलग बनाता है। इस फ्रिज की प्रोडक्ट वारेंटी है 1 वर्ष की और फ्रिज के कंप्रेसर की वारंटी 10 वर्ष की है।

7. Whirlpool 215 L 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर

  • 5 स्टार रेटिंग
  • एक दरवाजा
  • 215 लीटर क्षमता
  • इन्वर्टर कंप्रेसर
  • 10 साल कंप्रेसर की वारंटी

यह रेफ्रीजरेटर फ्लोरल डिजाइन वाला है और इसे 5 Star की एनर्जी रेटिंग दी गई है। बात करें इस फ्रिज के कैपेसिटी की तो वो है  215 लीटर, इसका मतलब ये हुआ कि ये रेफ्रीजरेटर एक मीडियम और छोटी फैमिली के लिए बेस्‍ट हो सकता है।

फ्रिज देखने में काफी आकर्षक है और साथ ही इसके डोर के  हेंडल की डिजाइन भी बेहद यूनिक है। पावर कट होने की स्थिति में इस फ्रिज में 12 घंटे तक कूलिंग देने की क्षमता है। इस रेफ्रीजरेटर में  शैल प्रूफ टफेंड ग्‍लास भी दिए गए है।

इसके अलावा इस फ्रिज में जम्बो स्टोरेज भी दिया गया है जिसका मतलब हुआ कि आप फ्रिज मे चार दो लीटर की बोतलें और पाँच एक लीटर की बोतलें स्टोरेज कर सकते हैं। इसमें मैजिक चिलर का स्पेशल फीचर भी दिया गया है जिसे आसानी से स्लाइड किया जा सकता है, इसमें बोतलें रखी जा सकती है और यहाँ कूलिंग काफी स्पीड के साथ होती  है।

पावर आउटेज की स्थिति में, यह फ्रिज ऑटोमेटिक तरीके से होम इन्वर्टर से जुड़ जाता है। इसके अंदर रखे समान लंबे समय तक ताजा बने रहते हैं। इस फ्रिज पर एक साल की प्रोडक्ट वारेंटी और दस साल की कंप्रेशर वारेंटी है।

8. Haier 220 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर

  • 4 स्टार रेटिंग
  • 220 लीटर क्षमता
  • इन्वर्टर पर चलने लायक
  • सिंगल डोर
  • 10 साल वारंटी कंप्रेसर का

Haier 220 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर में है 220L की  कैपेसिटी। बात करें इसकी  फ्रिज कैपेसिटी की तो वो है 198 L और इसमे 22 L की फ्रीजर कैपेसिटी भी है। इस फ्रिज पर मिलती है 4 स्‍टार की एनर्जी  रेटिंग। इस फ्रिज में Inverter Compressor जैसा विशेष फीचर भी दिया गया  है।

इस फ्रिज की शेल्फ Toughened Glass से निर्मित  हैं। इसके अलावा रेफ्रीजरेटर में Good PUF Insulation का इस्‍तेमाल भी किया गया  है। इस फ्रिज को डीफ्रॉस्ट करना हो तो इसके लिए मैनुअल डीफ्रॉस्ट  के विकल्प का उपयोग किया जा सकता है।

फ्रिज का एंटीफंगल गैस्किट का फीचर इसके अंदर रखे खाद्य सामग्री  को सुरक्षित रखता है। यह फ्रिज  इनवर्टर और  सोलर  Compatible रेफ्रीजरेटर है। फ्रिज के बैक साइड में आपको तारों के जाल नहीं मिलेंगे फ्रिज का बैक सदी एकदम Safe And Clean है। यानि अब आपको बच्चों के लिए टेंशन लेने की भी आवश्यकता नही होगी।

इस फ्रिज में 1 हावर आइसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, यानि कम समय में अब बर्फ़ जमाई जा सकती है। इस फ्रिज में दी गई  है 1 साल की प्रोडक्ट वारेंटी  और 10 साल की कंप्रेशर वारेंटी मिलती है.

9. Godrej 236 L 2 स्टार इन्वर्टर डबल डोर रेफ्रीजिरेटर

डबल डोर फ्रिज
  • 236 लीटर क्षमता
  • 2 स्टार ऊर्जा रेटिंग
  • इन्वर्टर कंप्रेसर
  • डबल डोर फ्रिज
  • सब्जी का अलग जगह
  • 10 साल वारंटी कंप्रेसर का

यह एक डबल-डोर रेफ्रिजरेटर है जिसकी कैपेसिटी है 236 लीटर। स्माल फैमिली के लिए ये फ्रिज परफेक्ट  है। इस फ्रिज में  2 ग्लास से बनी हुई शेल्फ हैं जो काफी मज़बूत हैं और 150 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकती हैं।

फ्रिज के अंदर के  एयर वेंट्स ये सुनिश्चित करते हैं कि फ्रिज के अंदर के  सभी कोने ठन्डे रहे। बात करें एनर्जी रेटिंग की तो फ्रिज को 2 स्टार की एनर्जी रेटिंग मिली है। फ्रिज का एक अन्य स्पेशल फीचर है और वो ये है कि ये फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज है जिसके कारण  इस फ्रिज के अंदर किसी तरह का कोई  फ्रॉस्ट नहीं बनता है इसलिए इसे डीफ्रॉस्ट करने की जरूरत नही पड़ती।

इस फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज के अंदर आवश्यक टेम्परेचर  बनाए रखने में मदद करता है। इस फ्रिज में अलग से स्टेबलाइजर अटैच करने की आवश्यकता नहीं है,  वोल्टेज के अनुसार ये ऑटोमेटिकली एडजस्ट हो जाता है। बात करें वारंटी की तो इसकी प्रोडक्ट वारेंटी है 1 वर्ष और कंप्रेसर की वारंटी है 10 वर्ष।

10. LG 260L 3 स्टार फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर

  • 3 स्टार रेटिंग
  • 260 लीटर क्षमता
  • डबल दरवाजा
  • इन्वर्टर सपोर्टेड
  • 10 साल वारंटी कंप्रेसर का

 इसमें हैं बहुत से स्पेसिफिक फीचर्स  जिनमे शामिल है  ऑटो स्मार्ट कनेक्ट, स्मार्ट डायग्नोसिस जैसे फीचर्स । एनर्जी रेटिंग में इसे  3-स्टार दिए गए हैं जिसका अर्थ ये हुआ कि  यह फ्रिज ऊर्जा की बचत करता  है।

इसके अलावा इसमे है स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर का फीचर।  यह एडवांस और ऊर्जा कुशल है जो 48% ऊर्जा बचाता है और इसके अलावा 30% शोर को कम करता है।इस विशेषता के कारण  कंप्रेसर पर काम प्रेशर  पड़ता है और यह लंबे समय  तक चलता है।

इसमें लगे कूलिंग वेंट्स इस फ्रिज के अंदर  के हर कोने को ठंडा रखते  हैं जिससे इसके अंदर रखे खाद्य पदार्थ  लंबे समय तक ताजा रहते हैं। इस रेफ्रीजरेटर में स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले कंट्रोल पैनल का फीचर है जिससे आसानी से फ्रिज टेम्पेरेचर कण्ट्रोल किया जा सकता  हैं।

फ्रिज का लैटिस टाइप बॉक्स कवर ह्यूमिडिटी बनाए रखता है, यही कारण है कि इस फ्रिज में रखे  सब्जियां और फल लंबे समय तक ताजा बने रहते हैं। इसमें एवर फ्रेश जोन भी है जिसमें ह्यूमिडिटी कंट्रोल होती है। यानि  इस फ्रिज में सब्जियों और फलों के लिए एक अच्छा और बड़ा फ्रेश जोन है।

फ्रिज के टॉप में लगी एलईडी लाइट  फ्रिज के अंदर एक सामान रौशनी प्रदान करती है। इसमें लगी मज़बूत ग्लास शेल्फ भारी से भारी  वजन आराम से सह लेती  है। इस फ्रिज में पानी की बोतल रखने के लिए अच्छा खासा स्पेस है । बात करें वारंटी की तो इस  फ्रिज पर 1 साल की वारंटी है और फ्रिज के कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी गई है।

FAQ:

भारत में सबसे अच्छा फ्रिज कौन सी कंपनी का है

भारत में बहुत सी कंपनी अपने फ्रिज मार्केट में उतारती हैं, जिनमें कि कुछ प्रमुख कंपनियां हैं, सैमसंग, व्हर्लपूल, गोदरेज, एलजी इन कंपनियों के फ्रिज काफी अच्छे माने जाते हैं। तो आप अपने जरूरत केअनुसार किसी भी फ्रिज का चुनाव कर सकते है, इनके कंप्रेसर काफी लंबे समय तक चलते हैं।

2. फ्रिज का टेंपरेचर कितने पर सेट करना चाहिए?

फ्रिज का टेंपरेचर 37 से 40 फॉरेनहाइट के बीच में रखना चाहिए और फ्रीजर का टेंप्रेचर हमेशा जीरो फॉरेनहाइट पर ही रखें।

3. आजकल कितने प्रकार के फ्रिज मार्केट में अवेलेबल है?

आजकल विभिन्न वैराइटीज के फ्रिज मार्केट में अवेलेबल है जैसे कि सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर फ्रिज, साइड बाइ साइड फ्रिज आदि। आपके घर में सदस्य कितने हैं और आपकी जरूरत किस हिसाब से है उसी के अनुसार आपको फ्रिज लेना चाहिए।

4. कौन सा फ्रिज लेना उपयुक्त होता है?

आपको हमेशा ऐसा फ्रिज लेना चाहिए जो बिजली की खपत कम करें और अच्छी सर्विस प्रोवाइड करें। इसके साथ-साथ फ्रिज खरीदते समय उसकी वारंटी पीरियड भी देखना चाहिए, ताकि आपको आगे चलकर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

5. कितने स्टार का फ्रिज सबसे अच्छा होता है?

रिस्की स्टार रेटिंग उसके एनर्जी कंसम्पशन के अनुसार दी जाती है। जितनी ज्यादा स्टार्ट होंगे एनर्जी कंसम्पशन उतना ही कम होगा। इसलिए फाइव स्टार का फ्रिज खरीदना ज्यादा अच्छा रहता है।

Leave a Comment