5 सबसे सस्ता LG का वाशिंग मशीन की कीमत

क्या आप भी हाथों से कपड़े धो धो कर परेशान है  आपके भी उन मोटे मोटे कपड़ों को धोकर उंगलियों में दर्द होने लगता है और एक जगह बैठे बैठे कमर तो जवाब दे देती होगी।

  ऐसे में अगर आप कोई वॉशिंग मशीन लेने की सोच रहे हैं तो आज मैं आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे बेहतरीन और सबसे सस्ता LG का वाशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहा हूं इसे देखने के बाद आपके समझ में आ जाएगा कि आपको कौन सा वॉशिंग मशीन लेना चाहिए।

आज के समय में वॉशिंग   मशीन में कपड़ों को धोने का काम बहुत ही सरल बना दिया है  और साथ ही काफी आरामदायक भी बस यही वजह है कि आजकल की महिलाएं अपने घर के लिए सबसे बेस्ट वॉशिंग मशीन को ही चुनती है।

हां जरूरी नहीं आप अपने लिए ही वॉशिंग मशीन ले अगर आपको किसी दोस्त या आपके फ्रेंड की शादी में कुछ गिफ्ट करना है तो आप वाशिंग मशीन कर सकते हैं क्योंकि किसी भी महिला के लिए ये गिफ्ट सबसे बेहतर होगा क्योंकि उसे कपड़ों को धोने में काफी आसानी होगी।

आजकल समय किसी के पास नहीं है सभी के पास समय की कमी होती है।  पर अगर वाशिंग मशीन आपके पास है तो इससे कपड़े धोने में लगने वाला आपका काफी समय बच  जाता है।

और इस बचे हुए समय में आप कोई दूसरा काम कर सकते हैं  और अपने इस कीमती समय को अपनी फैमिली या अपने बच्चों के साथ बिता सकते हैं ।  अगर  आप नई वॉशिंग मशीन लेने की सोच रही हैंतो आज का यह पोस्ट आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है आपका कन्फ्यूजन पूरी तरह से हवा में उड़ने वाला है।

Contents

वाशिंग मशीन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान दें ।

  • सबसे पहले आप अपना  बजट तय करले ।
  •  वॉशिंग मशीन की फंक्शनैलिटी देख लें ।
  • मशीन कितना लोड  ले सकती है ये जान ले ।
  • वॉशिंग मशीन लेने से पहले वॉशिंग मशीनकी कपड़े लेनी की क्षमता देख लें।  

तो सबसे पहले  बात करते है इस वाशिंग मशीन की ।

1  LG-P7020NGAZ- सबसे सस्ता LG का वाशिंग मशीन

सस्ता LG का वाशिंग मशीन
  • रंग – गेहरा ग्रे
  • इसकी क्षमता 7.0 kg धुलाई
  • 3 से 4 सदस्यों वाले परिवारों के लिए उपयुक्त ।
  • अर्ध-स्वचालित वाशिंग मशीन
  •  किफायती कम पानी और ऊर्जा की खपत ।
  •  मैनुअल प्रयास शामिल है ।
  • धोने और सुखाने दोनों कार्य हैं।

इस मशीन में आप  7 किलो तक कपड़ों की धुलाई कर सकते हैं और यह मशीन तीन से चार सदस्यों वाले परिवार के लिए एकदम बेहतर मशीन है और यह बहुत ही कम पानी में आपके कपड़े एकदम साफ कर देती है और साथ ही आपकी बिजली की भी बचत होती है।

और ये मशीन कपड़े धोने से लेकर उनको सुखाने तक का काम करती है ।  इस मशीन का आकार 47 × 79.5×97.5  सेंटीमीटर है और इस मशीन का वजन 33000 ग्राम  है ।

यह भारी-भरकम वाशिंग मशीन 220 वोल्ट्स और 360 वोल्टेज के साथ आपको इसमें 1  वॉशिंग मशीन    वॉशिंग मशीन 1 एंटी रैट कवर  1 मालिक का मैनुअल  1 सर्विस मैनुअल 1 ओटी नली, 1 नाली नली 1 क्यूआरजी  भी मिलती है है ना कमाल का वॉशिंग मशीन ।  और इसमे आपको

ऑल-क्लियर पाइप लिंट फ़िल्टर उस लिंट को इकट्ठा करता है जो कपड़े धोते समय बाहर आता है । इस तरह फ़ैब्रिक पाइप  के अंदर फस्ता नही है  जिस प्रकार का बेहतर 2  परफॉर्मेंस देता है । और ये आपका बेशकीमती समय को बचाता है ।

सूखे कपड़े के लिए इसमे आपको उच्च RPM पर घूर्णन स्पिन टब द्वारा कपड़े धोने और वॉशिंग मशीन के अंदर शेष नमी को कम करता है ।

 हवा टब में आती है और अंदर जाती   है जिससे पानी निकल जाता है और  एयर वेंट के जरिये हवा का परिसंचरण कपड़ो को सुखा देता है । और कोमल  हो या सामान्य या मजबूत कोई भी  किसी भी कपड़े को अपने तरीके से आप धो सकते है ।

2 LG-Semi-Automatic

  • 1300 RPM: उच्च स्पिन गति तेजी से सूखने में मदद करती है
  • क्षमता 7.5 kg (धुलाई)
  • कठिन गंदगी को बाहर निकालें
  •  किफायती, कम पानी और ऊर्जा की खपत ।
  •   धोने और सुखाने दोनों कार्य हैं ।

एलजी की इस मशीन में आप 7.5 किलो कपड़ों की धुलाई कर सकते हैं  और साथ ही यह वॉशिंग मशीन आपको 47×79.5×97.5 सेंटीमीटर के आकार में मिलती है ।

और एलजी का यह भारी-भरकम सफेदी की चमकार वाला ये  वॉशिंग मशीन 33किलोग्राम का है । एलजी का ये  वॉशिंग मशीन आपकी वार्षिक ऊर्जा की 0.01 kilowatt hours per year  बचाता है और ये  मशीन 360 वाट और 230 वोल्टस का  है   और कठिन से कठिन गंदगी को कपड़ो से बाहर निकालता है ।

 और साथ ही इसमे ‎1 वॉशिंग मशीन और 1 एंटी रैट कवर और  1 मालिक का मैनुअल और 1 सर्विस मैनुअल  1 OT नली  1 ड्रेन नली 1 QRG, 1 डिटर्जेंट पाउडर 200gm का पकेट मिलता है ।

 और ये आपके कपड़ो की  कठिन गंदगी को साफ करता है

मशीन की ये अनोखी  सोखने की प्रक्रिया कठिन गंदगी कणों को ढीला करने में मदद करती है   और इसके लिए एक केंद्रित डिटर्जेंट समाधान में कपड़े भिगोती है ।

ओर सुनो इस मशीन के बारे मे इसमे आपको चूहे! कोई रास्ता नहीं मिलेगा, इसमें चूहे से बचाने वाली क्रीम रसायन के साथ 3MM प्लास्टिक कवर है  आप कभी चूहे की गंध नहीं करेंगे ।

3 LG-Semi-Automatic-

  • इसकी स्पिन टब क्षमता है 6.5 kg,
  • रोलर जेट पल्सेटर, चूहा दूर सुविधा
  • लिंट कलेक्टर, यूनिडायरेक्शनल व्हील कॉलर स्क्रबर, जंग मुक्त प्लास्टिक बेस, स्पिन शॉवर
  • 1300 RPM बेहतरीन स्पिन गति तेजी से कपड़े सूखने में मदद करती है।

इस ग्रे स्लेटी रंग की मशीन का आकार 47×79.5×97.5 सेंटीमीटर  है और साथ ही आइटम का वजन 24000 ग्राम है और यह 240 वोल्टस का मशीन है ।

और इसमें आपको ‎मशीन की 1 यूनिट  ड्रेन होज़ की 1 यूनिट, 1 यूनिट इनलेट होज  QRG की 1 यूनिट, यूज़र मैन्युअल की 1 यूनिट और 1 यूनिट डिटर्जेंट पाउडर (200gm पैकेट), सेफ्टी कवर  मिलता है ।  और ये 9.0 kg धुलाई  करता है एक बड़े परिवार के लिए एकदम ठीक है।

1300 RPM  बेहतरीन स्पिन गति  की तेजी से कपड़े को सुखाने मे मदद करती है । कोमल हो या सामान्य  या फिर  मजबूत कैसे भी कपड़ो को धोने मे सक्षम है  और इसमे चूहे नही जा सकते है  साथ ही आपकी बिजली की बचत करता है।

ये  बेहतरीन लाजवाब मशीन आपको जरूर खरीदना चाहिए ।

ये मशीन आपके कपड़े  सुखाने की तुलना में 30% – 40% तेजी से सुखाती है  और कठोर गंदगी को झट से साफ करती है और अपने कपड़ों को एक बड़िया  डिटर्जेंट में भिगोएं  इसे 20 मिनट दें और कठिन दाग के खिलाफ  आधी सफाई आपको मिल जायेगी ।

4 LG-Inverter-Fully- Automatic –

  • 6.5 KG क्षमता
  • फुल्ली आटोमेटिक
  • स्मार्ट इन्वर्टर मोटर
  • सबसे शक्तिशाली धुलाई
  • लंबी मोटर लाइफ

एलजी के इस मशीन का आकार 63.3×53.4×117.2  सेंटीमीटर है।  और इसका वजन 35.5 किलो का है  ये मशीन सबसे शक्तिशाली धुलाई करता है टर्बो ड्रम सबसे शक्तिशाली धुलाई को सक्षम  करता है और इसी के साथ ही  और दूसरी दिशा में घूर्णन ड्रम और पल्सेटर की मजबूत पानी की धारा के तरीके  से सबसे कठिन गंदगी को हटा देता है ।

 और  ये  वाशिंग मशीन स्मार्ट इन्वर्टर मोटर

स्मार्ट इन्वर्टर वॉशिंग मशीन आवश्यक शक्ति के तरह से इष्टतम स्तर पर बिजली बचाता है ।   और जहां से रुक गया है  ये फिर वही शुरू कर सकते है अगर पावर चला जाए फिर भी आपकी मशीन साइकिल उसी साइकिल से शुरू होगी जहां बिजली वापस आने पर ये  बंद हो गया था है  ना कमाल की बात आपको ये एलजी का ये मशीन जरूर लेना चाहिए ।

 बेहतरीन वॉश क्वालिटी के साथ किफायती है ।

5 LG-Inverter-Fully-Automatic-

  • 7 KG का क्षमता
  • फुल आटोमेटिक
  • स्मार्ट इन्वर्टर तकनीक
  • एनर्जी सेविंग तकनीक
  • फ़ीचर: टर्बोड्रम, टब क्लीन,
  • स्मार्ट क्लीनिंग, चाइल्ड लॉक, स्मार्ट डायग्नोसिस,

 इस मशीन का आकार 54×54×91 सेंटीमीटर है  और इसका वजन 32000 ग्राम है और साथ ही फुल्ली-ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन बेहतरीन वॉश क्वालिटी के साथ किफायती  उपयोग मे आपको मिल रही है । 

  और इसमे आपको फजी लॉजिक कंट्रोल, स्टेनलेस स्टील इनर टब, कोल्ड वाटर इनलेट, मेमोरी बैकअप, ऑटो बैलेंस सिस्टम, ऑटो रिस्टार्ट,  ये सब आपको मिलता है है न मजेदार बात ।

 और ये  7.0 Kg कपड़े  एक बार मे धो सकता है और 700 RPM बेहतरीन स्पिन  तेजी से कपड़ो को सुखाने मे मदद करती है और साथ ही इस बॉक्स में ये चीजे भी  शामिल है ।

1 वॉशिंग मशीन, 1 एंटी रैट कवर, 1 मालिक का मैनुअल, OT नली, ड्रेन नली QRG, डिटर्जेंट पाउडर (200gm पैकेट)

स्मार्ट इन्वर्टर तकनीक: एक एनर्जी सेविंग तकनीक और ये क्रांतिकारी वाटर प्रूफ मोटर खराब नहीं होती है और इसकी लीग में सबसे टिकाऊ है चोक गए ना.. अभी तक हैरान हो ।

 वाशिंग मशीन खरीदते समय आपको किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

वाशिंग मशीन  खरीदने से पहले सबसे पहले आप ये जरूर सोचले की आपका बजट क्या है कितने पैसे तक का आप ले सकते है क्युकी जब आप खरीदने जायेंगे तो वहाँ  कंफ्यूस हो सकते  है  कि कौन सा वॉशिंग मशीन लिया जाए कौन सा नहीं ।

 और जिस वाशिंग मशीन को आप खरीद रहे हैं वही बेहतर कंपनी का है या नहीं  उस मशीन में आपको अच्छे फीचर्स और अच्छी क्वालिटी मिल रही हो और सबसे महत्वपूर्ण बात उस मशीन में आपको वारंटी मिल रही है या नहीं ।

और वो मशीन कितने किलो कपड़ों की धुलाई एक बार में कर सकता है  उस मशीन की  टब क्षमता कितनी है ।

FAQ

 वॉशिंग मशीन किस तरीके का होना चाहिए?

अगर आप बेस्ट फीचर्स वाली अच्छी वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते है तो सबसे पहले  उस वॉशिंग मशीन की फंक्शनैलिटी देख लें और जिस वॉशिंग मशीन की फंक्शनैलिटी अच्छी हो उसे ही ख़रीदे।

  किस लोड का वाशिंग मशीन लेना चाहिये   ?

अगर आपके परिवार मे 4, से 6 सदस्य है तो आपके लिये 7 kg की धुलाई करने वाला मशीन बेहतरीन रहेगा । आगर आपके परिवार मे ज्यादा लोग है और आपको 9.0 kg धुलाई  करने वाला वाशिंग मशीन लेना चाहिए ये  एक बड़े परिवार के लिए एकदम ठीक है ।

 वाशिंग मशीन मे पहले आप  मटेरिअल देखे क्या क्या है?

वाशिंग मशीन लेने से पहले वॉशिंग मशीन के ड्रम का मटेरियल देख लें कि ड्रम किसका बना है। कभी भी वॉशिंग मशीन का ड्रम  स्टेनलेस स्टील से ही बना होना चाहिए तभी उस मशीन को ले ।

Leave a Comment