सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है, कौन सा लैपटॉप खरीदें 2022 में

आज के इस दुनिआ में तकनीक बहुत आगे बढ़ चूका है अब लगभग सारे सरकारी या निजी काम ऑनलाइन होने लगा है। इस बजह से लोगो के पास मोबाइल और लैपटॉप का होना आवश्यक हो चूका है, अगर आप भी एक लैपटॉप लेना चाह रहें हैं और सोच रहें हैं की सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है(sabse achha laptop kon sa hai) तो आगे पढ़ते रहिये।

Contents

आपके लिए सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है।

हर किसी के जरूरत के हिसाब से ही सबसे अच्छा लैपटॉप का चुनाब कर सकते हैं साथ ही साथ आपके बजट पर भी निर्भर करता है।

अगर सामान्य जरूरतों के लिए जैसे ऑफिस के कामो को करना, इंटरनेट चलना, यूट्यूब चलना, MS Office चलाना साथ ही साथ आप मामूली वीडियो एडिटिंग भी कर सके इन सब के लिए आपको ज्यादा पॉवरफुल लैपटॉप की जरुरत नहीं है।

इसके लिए आप Intel Core i3 या Ryzen I3 के प्रोसेसर प्रयाप्त होगा अगर फिर भी आपका बजट काम है तो आप और सस्ता लैपटॉप ले सकते है ये सामान्यतः 27000 se 40000 रुपया तक आतें है ।

मगर आपका प्लान है की इसपर वीडियो एडिटिंग भी करनी है, गेम भी खेलना है तब आपको बेहतर लैपटॉप जिसमे Intel Core i5 या Ryzen 5 प्रोसेसर हो साथ ही साथ एक अच्छा graphics card हो उसे लेना चाहिए। ये लैपटॉप प्रायः थोड़े महगें होते है पर आपको स्पीड बहुत अच्छा देते है ये सामान्यतः 40000 से 70000 रुपया तक आते है।

8 आपके आवश्यकता के अनुसार अच्छा लैपटॉप

नीचे मैंने 10 लैपटॉप को दिया है जो की अलग अलग आवश्यकताओ के लिए अच्छा लैपटॉप है और आप अपने बजट के अनुसार इनमे से चुन सकते हैं।

1. ASUS VivoBook 15

asus का लैपटॉप
प्रोसेसर Dual Core Intel Celeron N4020
RAM4GB
Storage256GB SSD
GraphicsIntegrated Graphics
डिस्प्ले15.6-inch HD

यह लैपटॉप 25000 रुपया के करीव में सबसे बढ़िया लैपटॉप है, इसलिए अगर आपका बजट 25000 है तो आप इसे देख सकते है, अगर इसके प्रोसेसर वगेरा की बात करे तो इसमें बढ़िया २ कोर बाला प्रोसेसर है जो की Intel Celeron N4020 है, यह सामान्य काम जैसे इंटरनेट को चलाना, MS Office में काम करना, वीडियोस देखना इत्यादि कामो के लिए प्रायप्त है।

इसमें 4GB का RAM मिलता है जो एक अच्छा स्पीड दे देगा , और अगर आप कई सॉफ्टवेयर को एक साथ खोलते है और थोड़ा लग दिखने लगता है तो आप इसके RAM को बढ़ा सकते है।

इसमें 250GB का स्टोरेज का जगह है जिसमे आप अपने फाइल्स, फोटो वीडियोस यदि को रख सकते है। यह स्टोरेज SSD है तो आपको लैपटॉप चालू करने में बहुत तेजी से चालू हो जाएगी पर इसका स्पेस कुछ लोगो को कम लग सकता है। आप चाहे तो इसमें बाहर से स्टोरेज लगा सकते है।

अगर बात करे इसके display की तो यह HD है जिसका resolution (1366 x 768 pixel) है,और इसका साइज सामान्य 15.6 inches का है जो की एक अच्छा बात है, इस कीमत पर FHD लैपटॉप नहीं आ पाता है।

इस लैपटॉप में मुख्य सभी ports मिल जाते है जैसे USB type A, Type C, HDMI, Audio port इत्यादि साथ ही आपको इसमें windows 11 पहले से ही इनस्टॉल हो के आता है जो की अच्छी बात है।

फायदे
  • सस्ता और बढ़िया
  • फ़ास्ट स्टोरेज
  • हल्का बजन में
  • देखने में अच्छा
कमी
  • यह FHD नहीं है
  • प्रोसेसर सामान्य कामो के लिए ठीक है

2. Acer Aspire 3

सबसे अच्छा लैपटॉप
प्रोसेसर11th Generation Intel Core i3
RAM4 GB
स्टोरेज256 GB SSD
ग्राफ़िक्सIntel UHD Graphics
डिस्प्ले15.6 इंच Full HD

यह लैपटॉप एसर कंपनी का है, एसर का लैपटॉप समान्यतः सस्ता होता है और अच्छा स्पीड देता है, यह लैपटॉप भी कम दाम में ज्यादा चीजे दे रहा है।

इसमें बिलकुल नया प्रोसेसर intel Core i3 जो की 11th generation का लगा हुआ है, यह प्रोसेसर इस मूल्य के लैपटॉप में सबसे अच्छा है क्योकि इसका कंप्यूटिंग करने का छमता कही अधिक है पुराने generation वाले CPU से।

अगर बात करे इसमें लगे RAM की तो वो है 4 GB जो की बहुत है normal इस्तेमाल के लिए, इतना RAM से आप कई सॉफ्टवेयर को एक साथ आराम से चला सकते है, आप आराम से यूट्यूब वीडियोस या इंटरनेट को चला पाएंगे।

इसमें 256GB का SSD स्टोरेज भी मिल जाता है, कुछ लोग सोचेंगे की 256 GB तो बहुत कम है, यह इसलिए है क्योकि यह SSD है यह काफी fast होता है पर जगह इसमें कम होता। SSD होने के वजह से यह लैपटॉप खुलने में बहुत कम समय लेगा तथा सभी सॉफ्टवेयर को भी तेजी से खोलेगा।

अगर आपको और जगह का जरुरत लगता है तो आप एक HDD का स्टोरेज बाद में भी लगा सकते हैं। यह लैपटॉप में एक-एक खाली जगह दिया रहता है जिसमे एक्स्ट्रा RAM और स्टोरेज को लगा सकते है।

यह लैपटॉप 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले में आता है तो आपको वीडियो देखने में और बेहतर अनुभव मिलेगा। FHD में आप यूट्यूब पर वीडियो भी देख पाएंगे, इस मूल्य के आस पास में FHD बहुत काम लैपटॉप में आता है।

यह लैपटॉप देखने में भी आकर्षक है, इसका चांदी का रंग अच्छा लगता है , यह लैपटॉप हल्का भी है, इसमें window 11 पहले से इनस्टॉल मिलता है ।

फायदे
    कमी

      3. ASUS VivoBook 14

      Asus vivobook
      प्रोसेसर10th जेनेरशन Intel Core i3
      RAM8GB
      स्टोरेज256GB SSD
      ग्राफ़िक्सIntegrated Graphics
      डिस्प्ले14 इंच HD

      Asus कंपनी भी इंडिया में एक नामी कंपनी है जो की अच्छा अच्छा लैपटॉप बनाते है, यह लैपटॉप भी दाम के अनुसार सबसे अच्छा है और इसमें दिए हुए फीचर्स दूसरे कंपनी वाले लैपटॉप में कम मिलेंगे।

      अगर आप नार्मल कामो के लिए लैपटॉप ढूंढ रहें हैं तो ये बेहतर लैपटॉप है इसमें आपको 10th Generation का  Intel Core i3 प्रोसेसर मिल जाता है, जो एक पावरफुल काम करेगा और कई तरह के कामे को आप एक साथ आराम से कर सकते है।

      इसमें 8GB RAM दिया हुआ है जो की इस दाम वाले लैपटॉप में प्रायः देखने को नहीं मिलता है, इतना RAM होने की वजह से आप आराम से कई काम एक साथ कर सकते हैं 8GB का RAM लैपटॉप को जल्दी खोलने में भी मदद करेगा ।

      इसमें 256GB का SSD का स्टोरेज दिया हुआ है, SSD लैपटॉप को और फ़ास्ट बना देता है जिससे आपके सॉफ्टवेयर को खोलने में काम वक्त लगता है साथ ही साथ बंद और चालू भी फ़ास्ट होने लगता है ।

      इसका डिस्प्ले 14 इंच का ही है जो थोड़ा कम है, और यह HD लैपटॉप है, इसमें पहले से windows 11 इनस्टॉल है, और माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस 2021 भी पहले से फ्री में आ जायेगा जो की एक बढ़िया बात है।

      MSI Modern 14

      MSI Modern laptop
      प्रोसेसर10th जेनेरशन Intel core i5
      RAM8GB
      स्टोरेज512GB NVMe SSD
      ग्राफ़िक्सIntel UHD Graphics
      डिस्प्ले14इंच FHD IPS डिस्प्ले

      MSI कंपनी के बारे में भारत में बहुत लोगो को ज्यादा जानकरी नहीं है, यह दूसरे देशो में काफी चर्चित ब्रांड है, इसका लैपटॉप भी काफी अच्छा और सस्ता आता है, यह ताइवान की कंपनी है।

      इस लैपटॉप में intel Core i5 का प्रोसेसर लगा हुआ है और यह 10th जनरेशन का प्रोसेसर है अतः यह पहले वाले लैपटॉप्स से कही पावरफुल है, इस प्रोसेसर के साथ आप गेम भी अच्छे से खेल सकते है।

      8GB RAM और 512 GB का SSD स्टोरेज इसमें लगा हुआ है, इसमें SSD स्टोरेज भी अधिक मिल रहा है दूसरे लैपटॉप से, इसमें आराम से आप अपने फाइल्स को, फोटोज, वीडियोस, सॉफ्टवेयर या फिल्म को रख सकते है, इतने जगह में आप बहुत कुछ रख सकते है।

      Graphics से related कामो को स्पीड देने के लिए इसमें UHD grahics Card लगा हुआ है इससे गेम भी और अच्छा चलेगा, हालांकि यह ग्राफ़िक्स कार्ड से आप GTA 5 जैसे गेम को फुल सेटिंग में नहीं खेल पाएंगे पर नार्मल सेटिंग में अच्छे से चलेगा।

      इस लैपटॉप में डिस्प्ले 14 इंच का है जिसके वजह से इसे कही भी रख कर काम करने आसानी हो जाती है, इसमें FHD का display है तो आप गेम या वीडियो को और अच्छा quality के साथ देख पाएंगे।

      बात करे इसके डिज़ाइन का तो यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है और इसके साथ backlit कीबोर्ड मिलता है, जिसके वजह से आप अंधेरे में भी सभी बटन को देख पाएंगे।

      फायदे
      • पावरफुल प्रोसेसर है इसमें
      • ज्याद SSD स्टोरेज है
      • थोड़ा-मोड़ा गेम खेल सकते है
      कमी
      • इसमें अलग से नंबर का कीपैड नहीं है

      HP Pavilion

      सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है
      प्रोसेसरAMD Ryzen 5 5600H
      RAM8Gb
      स्टोरेज512Gb SSD
      ग्राफ़िक्सNvidia Geforce GTX 1650 4Gb
      डिस्प्ले15.6 Inches FHD

      अगला लैपटॉप है हमारे लिस्ट में HP कंपनी का, यह लैपटॉप उनलोगो के लिए बेहतर है, जो फ़ास्ट लैपटॉप धुंध रहे है और जो थोड़ा हैवी काम करते है जिसमे फ़ास्ट प्रोसेसर का जरूरत हो साथ ही साथ ज्यादा ग्राफ़िक्स का काम हो

      अगर आप भी गेमिंग या वीडियो एडिटिंग या ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए एक बेहतर लैपटॉप देख रहे है तो यह लैपटॉप कम दाम में बेहतर स्पीड देगा

      इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 का प्रोसेसर है जो 6 कोर और 12 threads में आता है, यह आपको आराम से ज्यादा से ज्यादा सॉफ्टवेयर को चला के देगा और आपका लैपटॉप हैंग नहीं होगा

      इसके साथ इसमें 8GB का RAM है और 512GB का SSD स्टोरेज दिया गया है, यह विंडोज 11 के साथ आता है, विंडोज 11 बहुत तेजी के साथ खुलेगा क्योंकि इसमें SSD लगा हुआ है

      512GB स्टोरेज में बहुत सारे फाइल्स, सॉफ्टवेयर इत्यादि को आप रख सकते है, गेम को अच्छा से चलने के लिए इसमें अलग से ग्राफ़िक्स कार्ड दिया है, ग्राफ़िक्स कार्ड होने की बजह से GTA 5, Fortnite आदि गेम को आसानी से खेल सकते है

      इसका कीबोर्ड backlit के साथ आता है जिस बजह से आपको अधेंरे में भी सभी बटन दिखेंगे और आप आसानी से अँधेरे में भी चला पाएंगे

      इसका डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक रखा गया है इसका FHD डिस्प्ले फोटो को और अच्छा दिखाता है , इसका बजन भी कम है जो की मात्र 1.98 KG है

      Acer Aspire 7 

      सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है
      प्रोसेसर AMD Ryzen 5 Hexa Core 5500U
      RAM8GB
      स्टोरेज512GB SSD
      ग्राफ़िक्सNVIDIA GeForce GTX 1650
      डिसप्ले15.6 इंच FHD

      Acer कंपनी भी अच्छा अच्छा लैपटॉप काफी सस्ते दामों पर लाती है, यह ताइवान की कंपनी है, और भारत में कई तरह के सामान बेचती है

      इस लैपटॉप में आपको Ryzen 5 5500U प्रोसेसर जो की नया प्रोसेसर है यह इस्तेमाल करती है, यह प्रोसेसर पिछले लैपटॉप में भी था, यह Intel के Core i5 के प्रोसेसर को टक्कर देती है

      इसमें भी 8GB RAM और 512GB के SSD स्टोरेज है, और Nvidia का GeForce GTX 1650 ग्राफ़िक्स कार्ड का इस्तेमाल करता है तो यह भी HP के लैपटॉप जैसाperformance देगा

      इसका बजन पिछले वाले लैपटॉप से थोड़ा ज्यादा है और यह 2.15kg का है, इसमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है जिससे गेमिंग करने में और मजा आने वाला है क्योंकि सभी चीजे साफ दिखेंगी

      कम रोशनी या अँधेरे में भी इस लैपटॉप को चलना आसान है क्योकि इसके कीबोर्ड में लाइट लगा हुआ है, इसमें सभी प्रकार के पोर्ट दिया हुआ है जैसे USB type 2.0,USB Type C ताकि अलग अलग चीजों को कनेक्ट कर सके

      HP Victus

      HP vectus लैपटॉप
      प्रोसेसरAMD Ryzen 5 5600H
      RAM8Gb 
      स्टोरेज512GB  SSD
      ग्राफ़िक्स4Gb Radeon Rx5500M Graphics
      डिस्प्ले16.1इंच FHD Flicker Free डिस्प्ले

      अगला लैपटॉप भी HP के तरफ से है, यह लैपटॉप कम दाम में अच्छा features के साथ आता है इसलिए यह हमारे लिस्ट में है, यह लैपटॉप ऑफिस के काम के लिए, वीडियो एडिटिंग या autocad जैसे ग्राफ़िक्स पर निंर्भर करने वाला सॉफ्टवेयर के लिए सबसे अच्छा है

      इसमें AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ आता है जिससे अच्छा गेमिंग कर सकते है, साथ ही इसके स्क्रीन का साइज 16.1 इंच का है और FHD डिस्प्ले भी है

      फाइल्स और सॉफ्टवेयर को रखने के लिए 512GB का SSD स्टोरेज दिया गया है, ग्राफ़िक्स कार्ड के तौर पर Radeon RX5500M लगा हुआ है जिसका VRAM 4GB है

      डिस्प्ले में flicker नहीं होता है इस बजह से आँखों पर ज्यादा प्रभाव नहीं होगा, इसमें backlit कीबोर्ड है तो आराम से कही भी काम किया जा सकता है और अगर आप देर रात तक काम करते है तो यह feature बहुत मदद करेगा

      इसमें Window 10 के साथ माइक्रोसॉफ्ट का office 2019 पहले से इनस्टॉल किआ हुआ मिलता है,जिस बजह से सॉफ्टवेयर का कीमत आपको बच जाता है

      MSI GF75

      प्रोसेसर10th generation Intel Core i7
      RAM8GB
      स्टोरेज512GB NVMe SSD
      ग्राफ़िक्सNvidia GeForce GTX 1650 4GB VRAM
      डिस्प्ले17.3 इंच FHD IPS-Level डिस्प्ले

      यह लैपटॉप Intel Core i7 के साथ आने वाला सबसे सस्ते लैपटॉप में से एक है, यह 10th generation का प्रोसेसर है जिसका क्लॉक स्पीड 5.0 GHz है यह बहुत ही फ़ास्ट लैपटॉप है, तो अगर आपको जरूरत है ऐसे परफॉरमेंस की तो इसे आप जरूर ध्यान में रखे

      इसके साथ इसमें Nvidia का GTX1650 का ग्राफ़िक्स कार्ड है जिसका VRAM 4GB है, तो उनलोगो को अब टेंशन नहीं लेना है जो गेम को अधिक ग्राफ़िक्स सेटिंग में खेलते है, यह आपको अच्छा FPS दे देगा

      लैपटॉप में एक ध्यान आकर्षित करने वाला होता है डिस्प्ले और कई लोगो को बड़ा स्क्रीन पसंद आता है, उस मामले में भी यह लैपटॉप सबो से आगे है

      इसमें 17.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो FHD को सपोर्ट करता है इसका रिफ्रेश रेट भी 144Hz है जो गेम या वीडियो देखने में अलग ही अनुभव कराएगा

      8GB RAM के साथ यह आता है और इसे बढ़ा कर 64GB तक कर सकते है, तो RAM का भी कोई समस्या नहीं है, बात करे इसके storage की तो इसमें 512GB का SSD स्टोरेज दिया गया है

      अगर लैपटॉप के साथ आपको अन्य चीजे जैसे प्रिंटर,कीबोर्ड मॉनिटर इत्यादि लगाना है तो उसके लिए आपको सभी मुख्य पोर्ट दिया गया है जैसे HDMI, USB Type A, USB Type C, ईथरनेट पोर्ट या ऑडियो के लिए पोर्ट सभी मिल जाते है

      इसमें और आपको कीबोर्ड में लाइट भी लगा मिल जाता है जो लाल रंग का है और यह एक अच्छा चीज है, इसका डिज़ाइन भी शानदार दीखता है

      लैपटॉप में ध्यान देने वाली बातें

      जब हम लैपटॉप लेना चाहते है तो हमें कई चीजों को समझना जरुरी है, जैसे की हमें लैपटॉप में क्या क्या काम करना है। क्योकि लैपटॉप कई तरह के कामो के लिए बनाया जाता है|

      प्रोसेसर (Processor )

      प्रोसेसर या सी.पी यू (CPU) किसी भी लैपटॉप का एक महत्वपूर्ण भाग है यह हर सॉफ्टवेयर के मुश्किल गणना को सम्पन करता है.

      किसी भी अगर मामूली ऑनलाइन काम करना है की आपको थोड़ा powerful कामे के लिए जैसे की वीडियो एडिटिंग , फोटो एडिटिंग , गेम खेलने के लिए चाहिए।
      जब ये मालूम हो जाये की किस काम के लिए हमें लैपटॉप लेना है फिर आप सही पावर और सही प्रोसेसर (processor) के लैपटॉप को चुन पाएंगे।

      RAM

      RAM प्रोसेसर को मदद करता है और सॉफ्टवेयर से सम्बंधित फाइल्स को एक जगह इकठा करके अपने पास रखता है ताकि तुरंत उसे प्रोसेसर को दिया जाये और आप अंत में तेजी से किसी भी काम को किया जाये और आपको चलने में अच्छा महसूस हो।

      आज लगभल सभी लैपटॉप कम से कम 4 GB RAM के साथ आता है और उनमे एक खाली जगह दिया रहता है, ताकि अगर आपको RAM को बढ़ाना है तो आप उस खाली पड़े जगह पर लगा सकते है।

      मॉनिटर (Monitor )

      मॉनिटर कई प्रकार तथा कई अकार में आते है, कुछ मॉनिटर 14 इंच तो कुछ 15.6 इंच के आते है, जो लैपटॉप 14 इंच में आते है प्रायः उसमे नंबर बाला जो बटन होता है वो नहीं पाया जाता है।

      मॉनिटर में कुछ HD आता है जिसका resolution 1280 x 720 पिक्सेल होता है ये सस्ते लैपटॉप में आते है और इसमें आप ठीक-ठाक video का आनंद ले पाएंगे, पर अगर आपको और अच्छा वीडियो के अनुभव चाहिए तो आप FHD वाले लैपटॉप ले सकते है।

      स्टोरेज (storage )

      स्टोरेज 2 तरह के आते है एक थोड़ा सस्ता जो है HDD इसमें आपको स्पीड काम मिलता है पर जगह बहुत अधिक होता है, HDD लैपटॉप सस्ता में आ जायेगा और दूसरा होता है SSD जो की काफी फ़ास्ट होता है और इसके वजह से लैपटॉप तुरंत चालू हो जाता है, पर इसमें जगह बहुत कम होता है और थोड़ा महंगा भी होता है।

      लैपटॉप का स्टोरेज आपके सभी प्रकार के फाइल्स , फोटो, वीडियो,तथा सॉफ्टवेयर को रखता है, यह अलग अलग के क्षमता वाला होता है जैसे 256GB, 512GB, 1TB इत्यादि, आप अपने जरुरत के हिसाब से स्टोरेज देख सकते है।

      अगर मान लिआ जाये की आपको जो लैपटॉप पसंद आया उसमे प्रयाप्त जगह नहीं है तो आप उसमे अलग से स्टोरेज लगा सकते हैं।

      Leave a Comment