5 अच्छा और सबसे सस्ता सोनी का बूफर साउंड प्राइस [2022 में ]

क्या आपके घर मे कोई  पार्टी है और वहां म्यूजिक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।  या फिर आप   दोस्तों के साथ या अपनी फैमिली मेंबर्स के साथ घूमने के लिए किसी ट्रिप में जा रहे हैं। और आप कंफ्यूज हैं कि कौन सा वूफर साउंड लिया जाए।

 दोस्तों Sony  हम सभी भारतीयों की पहली   पसंदीदा ब्रांड है । और अगर आप भी सोच रहे हैं कोई अच्छा और सस्ता सोनी का बूफर साउंड (sasta soni ka woofer sound)लिया जाये तो यह आर्टिकल आपके लिए है। और आप चाहें तो दूसरे ब्रांड के होम थिएटर के बारे में जान सकते हैं जो सोनी से भी सस्ता आता है।

सुबह को उठते ही भगवान श्री कृष्ण के भजन और  श्री राम के भजन और शाम होते ही किशोर कुमार की वह सुरीले  आवाज   सुनने के के बाद तो  पूरा दिन  अच्छा जाता है।पर वो मजा तो तभी आता है ना जब एक बेहतरीन क्वालिटी और बेहतरीन आवाज के साथ हमारे पास एक बेहतरीन होम थिएटर हो।

 फिर तो गाने सुनने का मजा ही कुछ और होता है। पर वो मजा वो  सुकून तभी मिल पाता है जब हमारे पास एक अच्छी आवाज वाला होम थिएटर हो तो फिर क्या ही कहना। इसलिए आपको एक अच्छी कंपनी का बेहतरीन होम थिएटर लेना चाहिए जो आपको एकदम वास्तविक आवाज सुनाएं। 

Contents

वूफर साउंड खरीदने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • क्या किसी  भी टीवी से उसे जोड़ा जा सकता  है ।
  •  और उसमे खास फीचर क्या है ।
  • क्या उसमे दमदार बेस है।
  • क्या वो सालों साल चल सकता है।
  • और वो कितने पॉवर का है।

इन बातों का ध्यान हमें किसी भी होम थिएटर को लेने से पहले रखना होगा।

सोनी होम थिएटर प्राइस लिस्ट

SONY -SA – D20 E12 Rs. 6799
SONY – D40-E12Rs. 9450
SONY – HT- 5 20Rs. 17,990
HT – S 350Rs. 18,750
HT – 540 RRs. 24,990
Note – last update of Price 22/07/2022

अगर आपका बजट कम है तो आप दूसरे ब्रांड्स का सबसे सस्ता होम थिएटर के बारे में जान सकते हैं।

1. SONY -SA – D20 E12 -सबसे सस्ता सोनी का बूफर साउंड

सबसे सस्ता सोनी का बूफर साउंड
  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम
  • ब्लूटूथ  कनेक्टिविटी
  •   पावरफुल सबवूफर
  • 2.1 चैनल साउंडबार
  • USB प्लेबैक

 सोनी का होम थिएटर एक जबरदस्त आवाज वाला होम थिएटर है ।

सोनी का बजट में फिट होने वाला यह होम थिएटर ब्लैक कलर में एक बड़ा और साथ में दो छोटे बॉक्स वाला होम थिएटर है जिसे आप गाड़ी हो या घर कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं और इसका आकार 340 ×405 × 260 सेंटीमीटर 7 किलो   का है

इसे आप ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग द्वारा मोबाइल से कनेक्ट करके बजा सकते हैं इस होम थिएटर को कंट्रोल करने के लिए आपको एक रिमोट भी मिलता है।

 और इसकी सबसे खास बात ये  है इसकी आवाज फुल बेस के साथ चारों तरफ जाती है और इसमें 2.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर भी है ।

और आप 60 वाट आउटपुट के साथ दमदार बेस का आनंद ले सकते हैं साथ ही आप इसे आसान कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी प्लेबैक का भी यूज कर सकते हैं।

   इसका सबसे खास फीचर है सबवूफर रेमोटे कंट्रोल अगर आप कोई मूवी देख रहे है और आपको  एकदम साफ आवाज मे सुनना है तो आप इसे अपनी टीवी से जोड़ सकते है ।

हल्का होम थिएटर लेना चाहते हैं तो सोनी का ये होम थिएटर जरूर खरीदें।

2. SONY – D40-E12

soni woofer sound
  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम
  • ब्लूटूथ  कनेक्टिविटी
  •   पावरफुल सबवूफर
  • यूएसबी प्लेबैक
  • वायरलेस कनेक्टिविटी

ये  होम थिएटर जबरदस्त डिजाइन और जोरदार ध्वनि वाला होम थिएटर है। ये  होम थिएटर आपको काले रंग में एक बड़ा और चार छोटे स्पीकर के साथ मिलता है 4.1 इंच का सिस्टम 80 वाट कुल पावर आउटपुट के साथ इसे आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं।

 अगर आपको गाना बदलना है तो हर बार होम थिएटर के पास नहीं जाना पड़ेगा इसमें आपको एक बेहतरीन फीचर रिमोट कंट्रोल मिलता है।

और आप जब चाहे सोते जागते उठते बैठते खाते सोफे पर बैठे हो या डाइनिंग टेबल पर या फिर खाना बना रहे हो तो ये  रिमोट कंट्रोल का आप इस समय यूज कर सकते है।

और साथ ही  मल्टीमीडिया स्पीकर के यानी सामान्य सी भाषा में मैं कहूं तो बेस के लिए एक बड़ा साइज का उप वुफर बॉक्स इसमें दिया जाता है ताकि उन चार छोटे बॉक्स को जब आप किसी गाने के साथ बजाए तो वो  बड़े साइज का बूफर आपको फुल बेस का आनंद दे ।

और आप इस बेस  की बीट पर काफी मजे ले सके और हां अगर आपको इसको रिमोट से नहीं चलाना तो आप इसे अपने फोन से ब्लूटूथ ओपन करके भी बजा सकते हैं।

है ना कमाल की बात और जो भारत में संगीत के दीवाने हैं उनके लिए तो ये सोनी का होम थिएटर एक वरदान सा है उन्हें इससे अच्छा होम थिएटर कहीं नहीं मिल सकता है।

 और इसमें आसान वायरलेस कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया जाता है । यह सोनी का बूफर साउंड अच्छा और साफ आवाज देता है।

अगर आपके घर में कोई बर्थडे पार्टी हो या आप किसी कजन अपने फ्रेंड को कुछ गिफ्ट देना चाहते हो या फिर आपको खुद इस  चीज की जरूरत है तो देर किस बात की उठाइए फोन और अभी आर्डर करिए ये धमाकेदार सोनी का होम थिएटर।

3. SONY – HT- 5 20  – पावरफूल सोनी का होम थिएटर

सोनी होम थिएटर बार
  • 5.1 सराउंड साउंड
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • मोबाइल टीवी टीवी में सपोर्टेबल
  •  1 साल की वारंटी
  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम

सोनी का ये  वूफर साउंड एक जबरदस्त और भारी-भरकम  है जिसका वजन 13 किलो  का है।इसके बजन से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की इसमें कितना पावरफुल स्पीकर है ।

  इस ऑसम होम थिएटर में आपको एक आयताकार बड़ा बॉक्स और दो छोटे और एक लंबा बॉक्स मिलता है । यह सैमसंग के होम थिएटर को टक्कर दे सकता है।

इसका आकार 8.6× 76×5.2 cm  13 किलो  का है । इसे आप अपने घर में कहीं पर सेट कर कर रख सकते हैं इस होम थिएटर में आपको असली सराउंड साउंड के असली 5.1 चैनल का अनुभव मिलता है ।

और इसमें आपको बेहतरीन बेस और साथ ही आप इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपने मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते हैं और आप इसे अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं

 । यानी ब्लूटूथ कनेक्शन के माध्यम से म्यूजिक चला सकते हैं और आप इसमें यूएसबी लगाकर भी म्यूजिक चला सकते हैं।  400 वाट का ये आउटपुट के साथ शक्तिशाली बेस आपको देता है  ।  और सोनी की तरफ से आपको इसमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है ।

Dolby डिजिटल के साथ 5.1 अलग ऑडियो चैनलों से नाटकीय, उच्च गुणवत्ता वाले चारों ओर ध्वनि का आनंद लें सकते है । 

4 – HT – S 350

तगड़ा होम थिएटर
  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम
  •  गेमिंग मॉड
  •  सात अलग-अलग साउंड मोड
  •  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • टीवी में सपोर्टेबल

  ये बेहतरीन   भारी-भरकम  जोरदार होम थिएटर का आकार 104.2 × 51.7 × 25.1 cm 10.28 किलोग्राम  320 वाट का  है ।

और इसमें आपको सात अलग-अलग साउंड मोड आपके मनोरंजन के अनुभव को बढ़ाते हैं. फिल्मों के लिए सिनेमा मोड, गेमिंग के लिए PlayStation डेवलपर्स द्वारा बनाया गया गेम स्टूडियो मोड, स्पोर्ट्स मोड फाइन ट्यून परिवेश भीड़ शोर, म्यूजिक मोड आपको हर गीत में विवरण सुनने देता है।

 और समाचार मोड ये लाजवाब  होम थिएटर  बेहतरीन आवाज के लिए बनाया गया है ।

और अपने TV को HDMI ARC के माध्यम से एक केबल से कनेक्ट करके भी इसका मजा उठा सकते है  अगर आपका TV HDMI के साथ कम्पैटिबल नहीं है, तो आप ऑप्टिकल इनपुट के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है । आपके TV के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी

Sony BRAVIA TV सपोर्ट Bluetooth ट्रांसमीटर के साथ आप वायरलेस रूप से अपने साउंडबार में ऑडियो भेज सकते हैं  है न कमाल की चीज Bluetooth वायरलेस तकनीक के साथ अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट करके भी आप इसका मजा ले सकते है।

 और साथ ही -Force PRO फ्रंट सराउंड, हमारी वर्चुअल सराउंड साउंड तकनीक आपको अतिरिक्त रियर स्पीकर की आवश्यकता के बिना सिनेमा-स्टाइल सराउंड साउंड के विस्तृत साउंड स्टेज और रेमोटे कंट्रोल जैसे कई फीचर आपको इसमे देखने को  मिलते है ।

5 HT – 540 R –

  • डॉल्बी ऑडियो
  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम
  •  पावरफुल सबवूपर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

 सुबह को बेहतरीन बनाने  वाला ये स्पीकर 10.28 किलो  का है और इसमें आपको वॉयरलैस इयर स्पीकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विद डॉल्बी ऑडियो मिलता है । इसका आकार 84.38× 34 . 7 × 24.79 cm 454 ग्राम का  है ।

 5.1ch रियल सराउंड साउंड: एक तीन चैनल बार स्पीकर, रियर स्पीकर और एक सबवूफर इसमे एक साथ चलते है जो बड़े, फुल-फ़्रीक्वेंसी साउंड  को हमे सुनाता है।  रियर स्पीकर को पावर करने के लिए वायरलेस एम्पलीफायर के साथ आपको ये गाने सुनाता है।

600w पावर आउटपुट 600W का कुल पावर आउटपुट हर मूवी सीन का अनुभव  दिलाने  मदद करता है, इतना पावरफुल स्पीकर तो बहुत सस्ता सोनी होम थिएटर नहीं कह सकते पर सैमसंग के मुकाबले में काफी सस्ता है।

टीवी वायरलेस कनेक्शन: टीवी वायरलेस कनेक्शन के साथ, आप अपने होम थिएटर में वायरलेस रूप से ऑडियो भेज सकते हैं।  

Dolby ऑडियो: Dolby Digital के साथ 5.1 अलग ऑडियो चैनलों से नाटकीय, हाई-क्वालिटी सराउंड साउंड का मजा उठा सकते है।

  और फ़्री डेमो और इंस्टॉलेशन: ब्रांड डिलीवर होने के बाद इस प्रोडक्ट के इंस्टॉलेशन के लिए संपर्क करेगा है  ना मजेदार बात ।

होम थिएटर खरीदने से पहले सबसे पहले दे इन बातो का विशेष ध्यान ।

वूफर साउंड खरीदने से पहले सबसे पहले आप ये जरूर सोचले की आपका बजट क्या है कितने पैसे तक का आप ले सकते है क्युकी जब आप खरीदने जायेंगे तो वहाँ  कंफ्यूस हो सकते  है ।

    और  होम थिएटर खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान  देना है की वो एक बेहतरीन कंपनी का हो  ।

और उसमे आपको लगभग एक साल की वारंटी मिल रही हो और उस  होम थिएटर सराउंड साउंड, गेमिंग मॉड है या नहीं इस बात का भी ध्यान विशेष ध्यान दे ।

   और जिस होम थिएटर के साथ सबवूफर भी मिल रहा है  वो अच्छा होता है। इसीलिए  सबवूपर वाला होम थिएटर खरीदना चाहिए और सबसे जरूरी बात ये  है कि आप अपने कमरे के आकार के हिसाब से ही होम थिएटर खरीदें।

क्युकी फिर ये ना हो उसे कहाँ रखें और  इसके अलावा इस बात का भी ध्यान दे की वो  वो  ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है या नहीं। और उसमे USB क्या सिस्टम है की नही ।

बार बार पूछे जाने वाले सवाल

क्या किसी  भी टीवी से उसे जोड़ा जा सकता  है ?

आजकल के जो नए स्मार्ट टीवी आते हैं उनमें ब्लूटूथ की फैसिलिटी जरूर होती है जिससे आप होम थिएटर को टीवी से जोड़कर एक दमदार आवाज मे मूवी देख सकते हो । 

होम थिएटर में सराउंड साउंड का क्या मतलब होता है?

सराउंड साउंड का मतलब होता है की आवाज चारो दिशा में बराबर जाएगा ये  तकनीक आजकल हर हम थिएटर में आती हैं।

क्या सभी होम थिएटर में गेमिंग मोड आता है?

नहीं,कुछ-कुछ होम थिएटर में ही गेमिंग मोड आता है।

होम थिएटर में सबवूफर क्या होता है?

मेन स्पीकर के साथ एक दूसरा स्पीकर आता है जो साउंड की क्वालिटी को बढ़ाने में मदद करता है ।
दोस्तो उम्मीद करता हु  ये आर्टिकल आपके  मदद जरूर आया होगा।

Leave a Comment